8वीं पास हैं तो सिर्फ 5000 रुपए में खोले पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी, हर महीने होगी अच्छी कमाई

अगर आप पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आपको हर महीने लगभग 50000 रुपए तक की कमाई होगी. आप इसको शहर-गांव और कस्बों में कहीं भी खोल सकते हैं. वहीं, पोस्ट ऑफिस खोलने के लिए आपको 5000 रुपए सिक्योरिटी फीस भी देनी होगी. 

कौन ले सकता है फ्रेंचाइजी

फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए और आठवीं पास होना चाहिए. इसके अलावा कोई भी भरतीय व्यक्ति पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ले सकता है. साथ ही फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं पास का सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है. 

इस तरह कर सकते हैं कमाई

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी लेने के बाद आपकी कमीशन के जरिए कमाई होती है. इसमें आप रजिस्टर्ड आर्टिकल, स्पीड पोस्ट आर्टिकल की बुकिंग, मनी ऑर्डर, रजिस्ट्री, पोस्टेज स्टांप, पोस्टल स्टेशनरी और मनी ऑर्डर फॉर्म की बिक्री करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.

दो तरह की होती हैं फ्रेंचाइजी

पोस्ट ऑफिस इस समय दो तरही की फ्रेंचाइजी देता है. पहली आउटलेट फ्रेंचाइजी है और दूसरी पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी है. आप इन दोनों में से कोई भी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. बता दें कि देशभर में कई ऐसी जगह हैं, जहां पोस्ट ऑफिस खोलने की जरूरत तो है, लेकिन वहां पोस्ट ऑफिस खोला नहीं जा सकता तो वहां लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए फ्रैंचाइज आउटलेट खोला जाता है. इसके अलावा ऐसे एजेंट्स जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टल स्टैम्प्स और स्टेशनरी घर-घर पहुंचाते हैं. इसको पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी के नाम से जाना जाता है.   

भरना होगा फॉर्म

पोस्ट ऑफिस की फ्रैंचाइजी के लिए आपको आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए आप (https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/Franchise.pdf) इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. यहां से आप फॉर्म डाउनलोड करके फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें जिन भी लोगों को चुना जाएगा उनको पोस्ट डिपार्टमेंट के साथ एक एमओयू साइन करना होता है. इसके बाद ही वह ग्राहकों को सुविधाएं दे सकेंगे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *